विदिशा: सोमवार रात 9 बजे बेतवा नदी में दीपदान करने पहुंची महिला, लगा श्रृंगार-पूजन सामग्री का मेला, आंवला नवमी से पूर्णिमा तक रहेगा
सोमवार रात 9 बजे शहर के कई महिला श्रद्धालु बेतवा नदी में दीपदान करने पहुंची श्रद्धालुओं ने कार्तिक मास में दीपदान को महत्वपूर्ण बताया है वही बताएंगे कि आंवला नवमी से लेकर पूर्णिमा तक इस घाट के पास श्रृंगार सामग्री और पूजन सामग्री का मेला लगा हुआ है। कार्तिक मास में पूरे 1 महीने तक सूरज उगने से पहले नदी आदि मे स्नान कर पूजाअर्चना दान-पुण्य किया जाता ।