उज्जैन शहर: कार्तिक मेले में अनूठी परंपरा: गधों को गुलाब जामुन खिलाकर मेले का शुभारंभ किया गया
बड़नगर रोड पर स्थित कार्तिक मेले में एक बार फिर अनूठी परंपरा का नजारा देखने को मिला, जहां गधों का पूजन कर गुलाब जामुन खिलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में गधों की धूम के बीच गुलाब जामुन की मिठास ने सभी का दिल जीत लिया। इस दिलचस्प आयोजन में पार्षद कैलाश प्रजापत मुख्य अतिथि रहे, जिनकी उपस्थिति में रविवार 11:00 बजे के लगभग मेले की शुरुआत की।