रीठी: जीजा के घर में फांसी लगा रहे युवक को पुलिस ने दीवार तोड़कर बचाया, आत्महत्या करने जा रहा था
Rithi, Katni | Sep 16, 2025 बिलहरी चौकी पुलिस की तत्परता से आज एक युवक की जान बच गई पुलिस समय रहते फांसी लगाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति तक पहुंच गई और उसे समझाते हुए आत्महत्या करने से रोक लिया बिलहरी थाना प्रभारी सुयश पांडे ने इस संबंध में बताया112 नंबर पर सूचना मिलने पर बिलहरी चौकी पुलिस रैपुरा पहुंची और अखिलेश गोटिया को उसके जीजा के घर से दीवाल तोड़कर फांसी लगाने से रोका गया