झुंझुनू: उदयपुरवाटी में सर्दी की दस्तक, सीजन के पहले कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में बुधवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। बारिश के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह करीब 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार मौसम के बदलते मिजाज के साथ सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।