लखनादौन: लखनादौन-घंसौर रोड पर नेशनल हाईवे 34 को जोड़ने वाले लिंक रोड में विद्युत पोल में फंसा ट्राला
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन घंसौर रोड और नेशनल हाईवे क्रमांक 34 को जोड़ने वाली लिंक रोड में आज दिन सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे ट्रैक्टर से भरा एक ट्राला विद्युत पोल में जा फसा। जिसकी वजह से जाम लग गया। तत्काल मौके पर पहुंचकर विद्युत पोल कर्मचारी एवं लखनादौन पुलिस ने जाम को हटाते हुए ट्राले को निकालने का प्रयास किया है।