टांटोटी: शहर चलो अभियान के शहरी शिविर का केकड़ी ADM ने किया निरीक्षण, सार्वजनिक कार्यों में ढिलाई पर जताई नाराजगी और दिए निर्देश
Tantoli, Ajmer | Sep 26, 2025 शहर चलों अभियान 2025 के तहत नगर पालिका परिसर केकड़ी में ADM चंद्रशेखर भंड़ारी द्वारा शहरी कैंप का शुक्रवार शाम 4 बजे निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान शिविर में हेल्प डेस्क लगाने हेतु निर्देशित किया गया।शिविर से पूर्व प्री कैंप में प्रकरण को चिहिंत करने एवं शिविर के दिन निस्तारित करने के निर्देश दिए।शिविर के भंडारी ने सख्त निर्देश दिए है।