बैरिया: सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल जारी, ठेकेदार की वसूली पर आक्रोश
Bairia, Ballia | Sep 28, 2025 सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को भी सुबह 7 बजे से ई-रिक्शा चालक ठेकेदार की मनमानी वसूली के विरोध में हड़ताल पर उतर आए। चालक स्टेशन के अंदर प्रवेश न करते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क पर ही यात्रियों को चढ़ा-उतार कर रानीगंज, बैरिया आदि स्थानों के लिए रवाना हुए। धनंजय, सुनील पासवान, अभय सिंह, उमेश पासवान, संतोष कुमार आदि चालकों ने बताया।