सिंघेश्वर: सिंहेश्वर के शिवगंगा घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य
नगर पंचायत के मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा घाट पर लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया गया. सोमवार शाम 5 बजे कहा कि छठ पूजा के अंतिम दिन मंगलवार को उदयीमान सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही इस महान पर्व का समापन हो जायेगा. पर्व में व्रती सूर्य भगवान की पूजा कर उनसे आरोग्यता, संतान और मनोकामनाओं मानते है.