गुना नगर: अकोदा नदी पुल पर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, परिजनों और कुशवाहा समाज ने हत्या का आरोप लगाया, एसपी को सौंपा ज्ञापन
गुना में अकोदा नदी के पुल पर 7 सितंबर 2025 को मृतक जयराम कुशवाहा की संदिग्ध मौत हुई। 16 सितंबर को परिजन और कुशवाहा समाज ने गुना एसपी को ज्ञापन दिया, हत्या का आरोप लगाया। निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की। मृतक रेहपूरा विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन पदस्थ था। परिजनों ने कहा, गले में हथियार के निशान मिले और पर्स गायब था। साजिश करके हत्या की गई है।