तिरोड़ी: जल उपयोगिता समिति के फैसले के विरोध में 27 को बोनकट्टा में सड़क पर उतरेंगे किसान
विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी के किसान 27 नवंबर को दो राज्य की सीमा में बसे तिरोड़ी तहसील के ग्राम बोनकट्टा में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। पठार संघर्ष समिति और राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने जल उपयोगिता समिति के फैसले का विरोध करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से फैसला वापस लेने की मांग को लेकर बोनकट्टा में बैठक करने का फैसला लिया है।