ढटवाल: बणी आईटीआई प्रशिक्षु छात्रा से छेड़छाड़ का मामला हुआ उजागर
जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में आईटीआई की एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा की मां मीना देवी निवासी गांव बधान, डाकघर झिरालड़ी ने थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है।शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी आईटीआई वणी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। छात्रा ने परिजनों को बताया कि संस्थान में कार्यरत एक अध्यापक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।