झांसी: मायके वालों का आरोप, ससुराल जनों ने बहन को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया, परिजनों ने IG से की शिकायत
मायके वालों का आरोप ससुराल जनों ने बहन को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया,परिजनों ने IG से की शिकायत आपको बतादे झांसी जनपद के थाना एरच में विवाहिता बहन की लाश देख कर भाई ने आरोप लगाते हुए कुछ दिन पूर्व थाना एरच में शिकायत पत्र दिया था कि उनकी बहन को ससुराली जनों द्वारा मारकर फंदे पर लटका दिया है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी ।