जयसिंहपुर: कूरेभार में किशोरी प्रेमी के साथ गहने समेत नकदी लेकर हुई फरार,मुकदमा हुआ दर्ज
कूरेभार थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया बीती रात वह अपने घर पर पत्नी और बेटी के साथ था,रात को बेटी ने पती और पत्नी को खाना खिलाने के बाद सोने का बहाना बना कर कमरे की तरफ चली गई।सुबह देखा तो उनकी बेटी न तो घर पर थी न ही आस पास साथ ही साथ घर में पड़े रुपए समेत चांदी और सोने के गहने भी गायब मिले है।