बालाघाट: नए अनुबंध के विरोध में राइस मिलर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे, बोले- साहब रख लीजिए मिलों की चाबी
शासन के नए अनुबंध की शर्तों के विरोध में राइस मिल एसोसिएशन बालाघाट के नेतृत्व में जिले के राइस मिलर्स सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे राइस मिलों की चाबी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर द्वारा जारी डिफाल्टर घोषित करने के नोटिस के जवाब में मिलर्स ने प्रशासन को चाबी सौंपने का निर्णय लिया है और कहा कि मौजूदा शर्तों में वे काम नहीं कर सकते।