साबला: बेणेश्वर धाम पर पानी उतरा, एक-दो दिन में फिर से खुल सकते हैं रास्ते
बेणेश्वर धाम पर पानी उतरा, एक-दो दिन में फिर से खुल सकते हैं रास्ते डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड अंतर्गत बेणेश्वर धाम पर भारी बरसात के बाद पानी आ जाने से संपर्क टूट गया था माही डैम के 16 गेट खोल दे जाने के बाद बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया था। फिलहाल बारिश रुक जाने की वजह से धीरे-धीरे पानी उतर रहा है और अब बेणेश्वर धाम पर फिर से संपर्क जुड़ जाएगा अभी क