गुढ़: बदवार गांव: ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल होने से दुर्घटना, घर के बाहर रखा ठेला चकनाचूर
Gurh, Rewa | Dec 19, 2025 ट्रैक्टर का स्टेयरिंग हुआ फेल , दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रैक्टर , घर के बाहर रखा ठेला हुआ चकनाचूर । खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत बदवार से है जहां शुक्रवार को सुबह भोर 3:30 बजे एक ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल हो गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया , आपको बता दें कि यह घटना बदवार गांव के साकेत बस्ती की बताई जा रही है ।