मनेंद्रगढ़ के चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज ने की कलम-दवात की पूजा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए
गुरुवार को मनेंद्रगढ़ स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ कलम-दवात की पूजा अर्चना की। दोपहर 12 बजे से आरंभ हुई पूजा में समाज के लोगों ने अपने ईष्ट देव भगवान चित्रगुप्त की विधि-विधान से पूजा कर सुख, समृद्धि और ज्ञान की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग पहुंचे....