मकराना: गच्छीपुरा पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निकाली परेड, डी मार्ट से खरीदे चाकू से की थी हत्या
हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की गच्छीपुरा पुलिस ने परेड निकाली। मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने थानाधिकारी सहित पुलिस स्टाफ का स्वागत अभिनंदन किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने डी मार्ट से खरीदे चाकू से हत्या की वारदात को अंजाम दिया।