रविवार 12:00 फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में प्रगतिशील बुद्धिजीवी साहित्य मंच बरियारपुर के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार संजीव प्रियदर्शनी ने किया। संचालन का कार्य शायद डॉ शशी आनंद अलबेला ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि सुधीर कुमार प्रोग्रामर थे। अति विशिष्ट अतिथि नवीन निकुंज उपस्थित हुए।