दुमका: मुफस्सिल थाना के मकरो के पास बाइक की टक्कर में राहगीर की मौत, बाइक चालक और सवार घायल
Dumka, Dumka | Oct 21, 2025 दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के मकरो के पास मंगलवार की शाम 6 30 बजे के करीब बाइक की टक्कर से विनोद भंडारी की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक व सवार दोनों घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां डॉ ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बजरंग राय और एक अन्य युवक का इलाज pjmch में चल रहा है।