नरवर: ग्राम झंडा में खेत की नरवाई में लगी आग, कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर पाया गया क़ाबू
किसानों के खेतो में गेहूं की नरवाई में आग लगने ने कई किसानों के गेहूं के भूसा के कूप जल गए हैं और प्राकृतिक को भी कई तरीके से हानि हुई है जैसा कि पशु पक्षी बेघर हो गए और कई जानवरो के लिए चारा घास जो उनके जीवन यापन के लिए बेहत ही जरूरी था बह सब नस्त हो गया है,,ll