जगाधरी: कार का ई-चालान भेजकर साइबर ठग ने मॉडल टाउन निवासी के खाते से निकाले ₹4.29 लाख
सोमवार को दोपहर 12:30 बजे पुलिस को दी शिकायत में मनोज मेहंदीरता ने बताया कि उसके मोबाइल के ऊपर उसकी कार का ई चलाना या। उसे भरने के लिए कहा गया जैसे उसने भरने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से पैसे काट के तब उसे पता लगा कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। जिसके बाद शिकायत पुलिस को अधिक पुलिस में मामला दर्ज किया है।