समालखा: संत निरंकारी समागम में 60 देशों से 10 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे, 1 लाख सेवादार व्यवस्था संभालेंगे
समालखा में आयोजित 3 दिवसीय संत निरंकारी समागम में 60 अलग-अलग देशों से करीब 10 लाख लोग पहुंचेंगे।जिसको लेकर 1 लाख सेवादार लंगर बनाने से लेकर लंगर परोसने सिक्योरिटी सहित तमाम व्यवस्थाओं को संभालेंगे वही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए 10 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा है 10 अलग-अलग पुलिस चौंकिया बनाई गई है।