लदनिया: मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध मधुबनी पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई, 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
लदनियां थाना, SSB, BOP मौतनाजे के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकाश पधिकारी लदनियां के साथ ग्राम योगिया में रामभरोसी यादव के घर पर संयुक्त विधीवत छापेमारी के क्रम में रामभरोसी यादव के पास से 80 ग्राम बाउन सुगर (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद ब्राउन सुगर के बारे में पकड़ाये व्यक्ति ने बतलाया कि नेपाल से लाकर बिक्री करता था