भीमपुर: कोरकू सम्मान समारोह: बेलढाना में समुदाय एकता को लेकर समाज संगठन की बैठक संपन्न
Bhimpur, Betul | Nov 23, 2025 आगामी दिनों कोरकू समाज संगठन द्वारा कराए जाने वाले कार्य को लेकर बेलढाना में बैठक सम्पन्न हुई बैठक में कोरकू कलाकार सम्मान समारोह,सांस्कृतिक संरक्षण,कोरकू समुदाय एकता,कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कि गई और समाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चाएं कि गई बैठक में मुख्य रूप से महादेव बेठे अर्जुन धोटे मुंगीलल अखंडे अलकेश धोटे करण चढ़ोकार परमेश बारस्कर सहित उपस्थित रहे।