ईसानगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुरवा गांव निवासी पीड़ित ने आज मंगलवार को दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है। कि पीड़ित के छोटे भाई ने पीड़ित से डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे। मांगने पर उक्त दबंग करता है गाली गलौज। वही पीड़ित के खेत में लगी गन्ने की फसल को भी जबरन काट लिया।