कन्नौज: कन्नौज शहर के पाल चौराहे पर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, दूर-दूर से दर्शन करने को पहुंचते हैं भक्त
कन्नौज शहर के पाल चौराहे पर संकटमोचन हनुमान मंदिर स्थित है, भक्त यहाॅं दूर-‘दूर से दर्शन करने को पहुंचते हैं। मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना करता है उसकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है। माता सिंहवाहिनी जाने से पहले भक्त यहां जरूर माथा टेकते हैं। सोमवार दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर भक्त रिंकू सक्सेना ने दी यह जानकारी।