सहसपुर लोहारा: जिले में अब तक 18,03,260 क्विंटल धान की खरीदी, 44,771 लाख रुपये से अधिक का हुआ सीधा भुगतान
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर जिले में किसानों के चेहरे पर संतोष और भरोसे की झलक साफ दिखाई दे रही है। शासन के स्पष्ट एवं ठोस निर्देशों तथा कलेक्टर गोपाल वर्मा के निरंतर एवं प्रभावी मार्गदर्शन में जिले के 108 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह सुव्यवस्थित, पारदर्शी और किसान-हितैषी ढंग से संचालित की जा रही है।