धार जिले में सरफिरे ने युवती और उसके पिता को मारा चाकू, घायल पिता-पुत्री अस्पताल में भर्ती
धार जिले के गंधवानी के ग्राम बैहडदा में एक युवती के शादी से इनकार करने पर शादीशुदा प्रेमी ने उस पर और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया। घटना सोमवार शाम की है। पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय दिनेश उर्फ ध्यानसिंह जमरा का 23 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिनेश पहले से विवाहित है। युवती के परिवार ने शादी से मना कर दिया।