गाज़ीपुर: भावरहा के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, एक तस्कर फरार, पिकअप वाहन और असलहे बरामद
पुलिस और गौ तस्करों के बीच शनिवार की देर रात 2 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ जंगीपुर और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच भवरहा मोड़ के पास हुई। इस मुठभेड़ में 2 शातिर गौ तस्कर संतोष राजभर और सोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।