लायंस क्लब इलाहाबाद ईस्ट का अधिस्थापना समारोह संपन्न, नए सदस्यों को दिलाई गई शपथ
Sadar, Allahabad | Sep 26, 2025
लायंस क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट का अधिस्थापन समारोह एक होटल में सम्पन्न हुआ साथ ही क्लब के कुछ नये मेम्बर भी बनाये गए कार्यक्रम के दौरान प्रेसीडेन्ट निशा यादव ने सभी आये हुये अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। डा० सविता अग्रवाल ने नये मेम्बर अर्चना सिंह, अंजना बनर्जी, रेखा वर्मा को लायन्स क्लब का मेम्बर घोषित किया और शपथ दिलायी।