प्रदेश के किसानों के लिए खुश खबरी है। पश्चिमी राजस्थान में पहला " कृषि मशीनरी परीक्षण केन्द्र" मंडोर कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो डॉ वीएस जैतावत ने शनिवार दोपहर एक बजे केंद्र की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय की सावंत कुआं स्थित कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (CTAE) में "भूमि पूजन" किया।