करौली: कौडर मोड पर जाम के प्रकरण में फरार 2 आरोपियों को सदर पुलिस ने गदका चौकी के पास से किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे कोंडर मोड पर जाम लगाने के प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी रामदीन शर्मा ने बुधवार शाम 6:00 बजे बताया कि दिनांक 22.05.25 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि कोंडर मोड पर जेल भरतपुर में मृतक राजीवर उर्फ रावी मीना निवासी नहरगढ़ के परिवारजनो एंव गाँव वालो ने कोंडर मोड के पास एनएच 11 बी पर जाम लगा दिया।