डोंगरीपाली में दुर्गा चंदा वसूली का वीडियो वायरल, वाहनों को घंटों रोके जाने की मिली शिकायत
डोंगरीपाली। दुर्गा उत्सव के नाम पर चंदा वसूली का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली क्षेत्र में ब्रेकिंग लगाकर राहगीरों और वाहन चालकों से जबरन चंदा वसूला जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि दुर्गा चंदा वसूली के नाम पर घंटों-घंटों तक गाड़ियों को रोककर परेशान किया जा रहा है।