गोबिंदपुर राजनगर: हेंसल बाजार में लगा स्ट्रीट लाइट 6 महीने से खराब ,सुद्धि लेने वाला कोई नही,ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग।#jansamasya
राजनगर थाना क्षेत्र के एदल पंचायत अंतर्गत हेंसल बाजार में सांसद निधि द्वारा लगाया गया हाई मस्ट स्ट्रीट लाईट पिछले 6 माहीने से खराब पड़ा है,7 हेलोजन लाइटों में केवल दो हेलोजन लाईट जल रहा है,पाँच हेलोजन लाईट खराब है,जिससे राजनगर बाजार में अंधेरा छाया हुआ है,जिससे स्थानीय दुकानदारों को चोरी का खतरा बना हुआ है,वहीं इस समस्या को लेकर आस पास के दुकानदारों ने जनप्रत