द्वारका: द्वारका : बंटी बबली सीसीटीवी फुटेज में कैद, जूलरी शॉप में ठगी करते दोनों दिखे
द्वारका जिला में एक जूलरी शॉप पर धोखा देकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बंटी बबली का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि इसी फुटेज के आधार पर एंटी बरगलरी सेल की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि यह दोनों किस तरीके से जूलरी शॉप ओनर के यहां से गोल्ड जूलरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।