डुमरी: डुमरी और बघिमा में जितिया पर्व का आयोजन किया गया
Dumri, Gumla | Sep 14, 2025 गुमला जिला के डुमरी व बघिमा क्षेत्र में जितिया महापर्व का रविवार को आयोजन किया गया है।लोगों ने बताया कि दो दिवसीय इस पर्व के पहले दिन है नहाय खाय के साथ प्रारंभ होता है वहीं दूसरे दिन 24 घंटा का निर्जला उपवास महिलाएं करती है और शुद्धता के साथ घर में पीपल का डाली लाकर आंगन में गाडकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर बच्चों की लंबी उम्र की कामना की जाती है।