सिमरिया: बड़गांव में जितिया जतरा मेला में शामिल हुए विधायक उज्जवल दास, फीता काटकर किया उद्घाटन
Simaria, Chatra | Sep 15, 2025 सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उज्जवल दास बड़गांव में जितिया को लेकर सोमवार को आयोजित जितिया जतरा मेला में शाम के 4:30 बजे शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने पिता काटकर मेला का उद्घाटन किया। इसके उपरांत विधायक ने ग्रामीणों के बीच पारंपरिक ढोल और नगाड़ा को बजाकर जितिया जतरा मेला की शुभकामनाएं दी।