राष्ट्रीय सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आरएसएसएस ने रविवार शाम नगर में शिशु पथ संचलन निकाला। जय घोष की ध्वनि के साथ संघ की गणवेश पहन अनुशासन का पालन करते हुए नौनिहालों ने सड़क पर कदम ताल किया। नन्हें कदमों की कदम ताल को देखने हर कोई रुक गया। नन्हे नोनीहालो का जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।