नगर पंचायत सादाबाद ने सफाई कर्मियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कचरे के स्रोत पर ही पृथक्करण को प्रभावी बनाना रहा, ताकि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके। सफाई कर्मियों को घर-घर से कचरा एकत्र करते समय गीले, सूखे और अन्य अपशिष्ट को अलग-अलग रखने की विधि की जानकारी दी गई।