नागौद: लालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोपहिया वाहन सवार एक युवक घायल
Nagod, Satna | Oct 21, 2025 थाना नागौद अंतर्गत संचालित पोड़ी चौकी के नजदीकी गाव लालपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 पहिया वाहन सवार 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।खबर लगते ही पोड़ी पुलिस पहुची मौके पर। और घायल को वाहन में लाद इलाज वास्ते जिला अस्पताल सतना में किया भर्ती।पोड़ी पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कॉयम कर मामले की विवेचना में जुटी।