बहराइच: सेमरहना के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक की पत्नी सहित 2 घायल, हादसे के बाद खड्ड में पलटी कार
नानपारा लखीमपुर हाईवे पर सेमरहना के पास मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक व कार खड्ड में पलट गई। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी व कार सवार एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही कार चालक घायल वृद्धा को छोड़ कर फरार हो गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जाच जारी है।