रसूलाबाद: मक्का निवादा में विद्युत करंट लगने से वृद्ध की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रसूलाबाद क्षेत्र के मक्कानिवादा निवासी साहब सिंह अपने घर के बाहर किसी कार्य के दौरान गेट में करंट आने के कारण विद्युत तार की चपेट में आ गए।भैंसों को चारा डालने आए चतुरी पुत्र राम सिंह ने उन्हें गेट के पास गिरा देखा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।मृतक गांव में अकेले रहते थे औरLICएजेंट के रूप में काम करते थे। बीमारी के चलते पत्नी की मौत 3 वर्ष पहले हो गई थी।