जानसठ: मीरापुर के गाँव सीखरेड़ा में बदहाली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण
मीरापुर के गाँव सीखरेड़ा मे सोमवार शाम 05 बजें बदहाली की एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुई, वायरल वीडियो के आधार पर देखा जा सकता है कि गांव के बीच सड़क तालाब में तब्दील दिखाई दे रहा है और आने जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम प्रधान और सचिन पर लापरवाही के आरोप।