ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छठ घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र कजरेल,खंधार,मोरडीहा, बनियाडीह,ठाकुर गंगटी,भगैया,रूंजी,दिग्घी,चपरी, खरखोदिया,चांदा,महुआरा,बभनियां आदि छठ घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने27अक्टूबर सोमवार की संध्या5बजे डूबते सूर्य को अर्ध दिया।नेम,निष्ठा,आस्था,विश्वास,भक्ति भावना,सद्भावना के साथ श्रद्धालुओं ने छठ घाट पर एकजुटता,एकता,समानता का परिचय दिया।यह पर्व अपनेपन को दर्शाता है