मनोहरथाना: कामखेड़ा पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, कार और बाइक की गई ज़ब्त
क्षेत्र के एक गांव से 3 जनवरी को किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट नाबालिक बालिका के पिता ने दर्ज कराई। 6 जनवरी को पुलिस ने अकलेरा से किशोरी को दस्तयाब किया। बयानों के आधार पर उदपुरिया निवासी इनायत खां मेवाती इसमें सहयोग करने वाले आरोपी के जीजा जावर थाना क्षेत्र के सेतखेडी हाल मुकाम कोटा निवासी फारूक खा को गिरफ्तार किया गया।कार व बाइक जप्त।