शाहजहांपुर: हरदोई बाईपास पर ट्रक को ओवरटेक करते समय कार डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला
शाहजहांपुर। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरदोई बाईपास से पहले बप्पा महाराज की बगिया मोड़ के निकट ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में आल्टो कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एक पहिया निकलकर सड़क पर जा गिरा।