बैहर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत “स्व जागरण, स्वदेशी” कार्यशाला संपन्न
Birsa, Balaghat | Oct 14, 2025 आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत “स्व जागरण, स्वदेशी” विषय पर कार्यशाला का आयोजन बैहर कार्यालय परिसर में मंगलवार लगभग शाम 4 बजे किया गया। इस कार्यशाला में “Local for Vocal” की भावना को अपनाने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों के उपयोग और प्रोत्साहन पर बल दिया गया। कार्यशाला में पधारे कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने आत्मनिर्भर भारत की दि