शाहबाद: कस्बाथाना में भुजरिया तालाब के गहरीकरण से कुओं का जल स्तर बढ़ा, किसानों के चेहरे खिले
Shahbad, Baran | Nov 9, 2025 जानकारी रविवार दोपहर 12 बजे मिली आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के वित्तीय सहयोग से डीएससी संस्था के तकनीकी मार्गदर्शन में गांव कस्बाथाना में भुजरिया तालाब का गहरीकरण एवं तालाब की पाल की मरम्मत की गई। गहरीकरण से गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। गहरीकरण के बाद तालाब के आसपास के कुओं का जल स्तर बढ़ गया है।