सिमरी: उपकारी ब्रह्म स्थान के पास सड़क हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल, पैर और कंधे में आई चोटें, अस्पताल में भर्ती
Simri, Buxar | Oct 20, 2025 उपकारी ब्रह्म स्थान गांव समीप सोमवार की सुबह करीब 8 बजे पिकअप और बाइक की टक्कर में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान की पहचान हरिहर महतो उर्फ सुखारी के रूप में हुई है। जख्मी के भाई राधेश्याम महतो ने बताया कि उसके छोटे भाई हरिहर महतो खेत में पटवन का कार्य पूरा कर बाईक पर पाइप बांधकर घर लौट रहे थे।